Friendship SMS in Hindi
Friendship SMS in Hindi
सच्चा दोस्त मिलना बहुत ही मुश्किल है, मैं खुद हैरान हूँ कि तुम लोगों ने मुझे ढूढ़ कैसे लिया.
जिंदगी में कई दोस्त बनाना एक आम बात हैं लेकिन, एक ही दोस्त से जिंदगी भर दोस्ती निभाना खास बात हैं।
मिलना बिछड़ना सब किस्मत का खेल है, कभी नफरत तो कभी दिलों का मेल है, बिक जाता है हर रिश्ता इस दुनिया में, बस एक दोस्ती है जो NOT FOR SALE है.
दोस्ती तो वो है, जो बारिश मे भीगे चेहरे पर भी, गिरे हुये आँसू पहचान लेती है.
फ्रैंड ओर बेस्ट फ्रैंड में क्या फर्क हैं, फ्रैंड कहता हैं: यार प्लीज…गाड़ी धीरे चलाना, बैस्ट फ्रैंड कहता हैं: भगा साले आगे स्कॉरपिओ में माल है.
मेरी दोस्ती के सारे एहसास ले लो, दिल से प्यार के सारे जज़्बात ले लो, नहीं छोड़ेंगे साथ तुम्हारा, चाहे इस दोस्ती के इम्तिहान हज़ारों ले लो
अर्ज किया है जनाब गौर करे ना ज़रूरत है सितारों की ना ज़रूरत है फालतू यारों की बस एक दोस्त चाहिए तेरे जैसा जो वाट लगा दे HAZARON की
Friendship is not about “Sorry” Its about” सारी गलती ही तेरी है.
अच्छे दोस्तों को रूठने पर हमेशा मनाना चाहिए क्योंकि वो कमीने हमारे सारे राज़ जानते है.
कुछ दोस्त खज़ाने की तरह होते है, दिल करता है सालो को ज़मीन में गाड़ दूँ.
शुक्रिया करो उस खुदा काजिसने हमें आपको मिलवाया है, एक प्यारा अच्छा ब्यूटीफुल और Intelligent दोस्त हमने ना सही, आपने तो पाया है, दोस्तो कदर करो हमारी वरना गर्लफ्रेंड उठा ले जाएंगे तुम्हारी!!
अच्छा दोस्त तकिये के जैसा होता है, मुश्किल में सीने से लगा सकते हैं, दुःख में उसपे रो सकते हैं, खुशी में गले लगा सकते हैं, और गुस्से में लात भी मार सकते हैं.
दोस्ती_वो_नहीं_जो_जान_देती है_दोस्तीवो_भी_नहीं_जो_मुस्कान_देती_है, अरे_सच्चीदोस्ती_तो_वो_है, जो_पानी_में_गिरा_हुआ_आंसू_भी_पहचान_लेती_है.
दोस्ती शब्द का अर्थ बड़ा ही मस्त होता है, (दो+हस्ती) जब दो हस्ती मिलती हैं, तब दोस्ती होती है.
सच्चा दोस्त मिलना बहुत ही मुश्किल है, मैं खुद हैरान हूँ कि तुम लोगों ने मुझे ढूढ़ कैसे लिया.
शायद फिर वो तक़दीर मिल जाये जीवन के वो हसीं पल मिल जाये चल फिर से बैठें वो क्लास कि लास्ट बैंच पे शायद फिर से वो पुराने दोस्त मिल जाएँ ।
दोस्ती अच्छी हो तो रंग़ लाती है, दोस्ती गहरी हो तो सबको भाती है, दोस्ती नादान हो तो टूट जाती है, पर अगर दोस्ती अपने जैसी हो तो इतिहास बनाती है!!
दोस्त चाहे कितना भी बुरा हो जाय, उससे दोस्ती मत तोड़ो क्योंकि पानी चाहे कितना भी गंदा हो जाय आग, बुझाने के काम आता ही है!
तक़दीर लिखने वाले एक एहसान मुझपे कर दे, मेरे दोस्त की तक़दीर मैं एक और मुस्कान लिख दे!!
See This :
COMMENTS