Success SMS in Hindi
Success SMS in Hindi
यदि आप सफलता चाहते हैं तो इसे अपना लक्ष्य ना बनाइये, सिर्फ वो करिए जो करना आपको अच्छा लगता है और जिसमे आपको विश्वास है, और खुद-बखुद आपको सफलता मिलेगी।
कमजोर तब रूकते है जब वे थक जाते है, और विजेता तब रुकते है, जब वे जित जाते है ।
सफलता कभी अंतिम नहीं होती, विफलता कभी घातक नहीं होती. जो मायने रखता है वो है साहस।
एक मिनट की सफलता बरसों की असफलता की कीमत चुका देती है ।
आपको हर सुबह डिटर्मिनेशन के साथ उठाना होगा अगर आप हर रात सैटिसफैक्शन के साथ बिस्तर पर जाना चाहते हैं।
कोशिश तो अंतिम क्षण तक करनी चाहिए सफलता मिले या तजुर्बा, दोनों ही चीजें नायाब है ।
मंजिल पर पहुँचना है तो काँटों से ना घबराना, ये कांटे ही तो बढ़ाते है, रफ्तार हमारे कदमों की…
कामयाबी पाने के लिए नजरिया उतना ही ज़रूरी है जितनी की काबिलियत
सब्र एक ऐसी सवारी है, जो गिरने नहीं देती अपने सवार को, ना किसी की नज़रों से, ना किसी के कदमों में। सब्र करें और अपने कर्म पर ध्यान दें, सफलता आपके कदम चूमेगी।
जहाँ हो वहां से शुरुआत करो। उसका प्रयोग करो जो तुम्हारे पास है। वो करो जो तुम कर सकते हो
यदि लोग जरूरत पड़ने पर ही आपको याद करते है तो बुरा मत मानिये क्योंकि अंधकार होता है तभी ही मोमबत्ती की याद आती है ।
सफलता; करना है, पाना नहीं, सफलता प्रयास में है, जीत में नहीं।
हारना सबसे बुरी विफलता नहीं है। कोशिश ना करना ही सबसे बड़ी विफलता है।
ऐसे जियो जैसे कि तुम कल मर जाओगे। ऐसे सीखो जैसे कि तुम हमेशा के लिए जिंदा रोहोगे।
सफलता पहले से की गयी तैयारी पर निर्भर है, और बिना ऐसी तैयारी के असफलता निश्चित है।
मैं देखता हूँ कि जितनी अधिक मैं मेहनत करता हूँ, उतना अधिक मेरा भाग्य मेरे साथ होता है।
सफलता पाने के लिए हमें पहले विश्वास करना होगा की हम कर सकते हैं.
इस बात से फर्क नहीं पड़ता तुम कितनी गलती करते हो या कितनी धीरे बढ़ रहे हो, उन लोगो से बहुत आगे हो जो try ही नहीं करते.
अपने दिल की सुनिए उसे पता होता हैं की आप सच में क्या बनना चाहते हैं
आपकी सबसे बड़ी Mistake ही आपको Future में अच्छे निर्णय लेने में सहायता करती है।
Check This :
COMMENTS