Rain SMS in Hindi
Rain SMS in Hindi
पूछते हो ना मुझसे तुम हमेशा की मे कितना प्यार करता हू, तुम्हे तो गिन लो बरसती हुई इन बूँदो को तुम।
भीगे मौसम की भीगीसी शुरुआत, भीगीसी याद भूली हुई बात, वो भीगीसी आँखे वो भीगा हुआ साथ, मुबारक हो आपको आज की खूबसूरत बरसात
बारिश के हर कतरे से आवाज़ तुम्हारी आती है ।
दर ओ दीवार पे शक्लें सी बनाने आई, फिर ये बारिश मेरी तन्हाई चुराने आई
कहीं फिसल ना जाओ ज़रा संभल के रहना, मौसम बारिश का भी है और मुहब्बत का भी.
भीगेँगे जो किसी रोज हम मोहब्बत की ‘बरसात’ में फिर ‘कमज़ोर’ से इस दिल को इश्क का ‘बुखार’ पक्का है।
काश आप जिनको चाहते हो उनसे मुलाकात हो जाये, ज़ुबान से न सही आँखों से बात हो जाये, आप का हाथ उनके हाथ में हो, और रिमझिम सी बरसात हो जाये।
ए बारिश बरस बरस ओर बरस आज तो तू उसकी यादो को बहा कर ही ले जा।
दुआ बारिश की करते हो मगर छतरी नहीं रखते, भरोसा है नहीं तुमको खुदा पर क्या जरा सा भी ।
हवा भी रूक जाती है कहने को कुछ तराने, बारिश की बूंदे भी उसे छूने को करती है बहाने, बारिश की बूँदों में झलकती है तस्वीर उनकी और हम उनसे मिलनें की चाहत में भीग जाते हैं
बारिश की बूँदों में झलकती है, तस्वीर उनकी और हम उनसे मिलनें की चाहत में भीग जाते हैं.
आज बारिश में तुम्हारे संग नहाना है, सपना ये मेरा कितना सुहाना है, बारिश के कतरे जो तेरे होंठों पे गिरे, उन कतरों को अपने होंठों से उठाना है.
गिरा दे जितना पानी है तेरे पास ऐ बादल, ये प्यास किसी के मिलने से बुझेगी तेरे बरसने से नही
मैंने उस से पुछा क्या धुप मे बारिश होती है, ये सुन कर वो हँसने लगी, और हँसते हँसते रोने लगी, फिर धुप में बारिश होने लगी.
बारिश का इंतज़ार कितनी सिद्दत से करता है किसान, मालूम है उसे जबकि उसका घर मिट्टी का है
कितना अधूरा लगता है, तब जब बादल हो पर बारिश ना हो, जब जिंदगी हो पर प्यार ना हो, जब आँखे हो पर ख्वाब ना हो, और जब कोई अपना हो पर साथ ना हो।
एक ख्वाब ने आँखे खोली हैं, क्या मोड़ आया है कहानी मे!! वो भीग रही थी बारिश में और आग लगी है पानी में
अपने घर संग-ए-मलामत की हुई है बारिश बेगुनाही की सनद हम जो दिखाने निकले
बरसात की भीगी रातों में फिर कोई सुहानी याद आई कुछ अपना ज़माना याद आया कुछ उनकी जवानी याद आई.
मौसम भी है सुहाना, बारिश भी हो रही है, बस एक कमी है जाना, तेरी याद आ रही है, रिम जिम बरसती बारिश, टीम टीम टपकता पानी, ये शोर कह रहा है, बस एक कमी है जाना, तेरी याद आ रही है, तेरी याद आ रही है।
Checkout :
- Good Morning Status in English
- Happy Valentine Day Shayari
- Happy Promise Day Status
- David Einhorn Quotes
COMMENTS