Sorry SMS in Hindi


Sorry SMS in Hindi



Sorry SMS in Hindi

तुम खफा हो गए तो कोई ख़ुशी न रहेगी, तुम्हारे बिना चिरागों में रोशनी न रहेगी, क्या कहे क्या गुजरेगी इस दिल पर, जिंदा तो रहेंगे पर ज़िन्दगी न रहेगी।
पलभर में टूट जाये वो कसम नहीं, तुम्हे भूल जाये वो हम नहीं, तुम रूठी रहो इस बात में दम नहीं, तुम मनाने से न मनो इतने बुरे हम भी नहीं, i am sorry डिअर
खता हो गयी तो फिर सज़ा सुना दो, दिल में इतना दर्द क्यूँ है वजह बता दो, देर हो गयी याद करने में जरूर, लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल मिटा दो, सॉरी डार्लिंग.
Hamse khata hui hai anjaane mein, age se aisa na karenge jaane mein, Badi mushkil se mile hain aap, Nahi jaiye chodkar hame is veerane mein.
तुम खफा हो गए तो कोई ख़ुशी न रहेगी, तुम्हारे बिना चिरागों में रोशनी न रहेगी, क्या कहे क्या गुजरेगी इस दिल पर, जिंदा तो रहेंगे पर ज़िन्दगी न रहेगी।
दुसरो को इतनी जल्दी माफ़ कर दिया करो, जितनी जल्दी आप उपरवाले से अपने लिए माफ़ी की उम्मीद रखते हो.
हमसे कोई खता हो जाये तो माफ़ करना, हम याद न कर पाएं तो माफ़ करना,दिल से तो हम आपको कभी भूलते नहीं, पर ये दिल ही रुक जाये तो माफ़ करना।
दुसरो को इतनी जल्दी माफ़ कर दिया करो, जितनी जल्दी आप उपरवाले से अपने लिए माफ़ी की उम्मीद रखते हो…
हम रूठे भी तो किसके भरोसे रूठें,कौन है जो आयेगा हमें मनाने के लिए, हो सकता है तरस आ भी जाये आपको, पर दिल कहाँ से लायें आपसे रूठ जाने के लिये।
न तेरी शान कम होती न रुतबा ही घटा होता, जो गुस्से में कहा तुमने वही हँस के कहा होता।
दिल से तेरी याद को जुदा तो नहीं किया, रखा जो तुझे याद कुछ बुरा तो नहीं किया, हम से तू नाराज़ हैं किस लिये बता जरा, हमने कभी तुझे खफा तो नहीं किय.
हो सकता है हमने आपको कभी रुला दिया, आपने तो दुनिया के कहने पे हमें भुला दिया, हम तो वैसे भी अकेले थे इस दुनिया में, क्या हुआ अगर आपने एहसास दिला दिया।
तुम खफा हो गए तो कोई ख़ुशी न रहेगी, तुम्हारे बिना चिरागों में रोशनी न रहेगी, क्या कहे क्या गुजरेगी इस दिल पर, जिंदा तो रहेंगे पर ज़िन्दगी न रहेगी.
दुश्मनों में भी दोस्त मिला करते है, जन्नतो में भी फूल खीला करते हैं, हमको काटा समझ कर छोर ना देना, काटा ही फूल की हिफाजत किया करते हैं, चलो अब माफ़ कर दो,
ज़िन्दगी रहे ना रहे दोस्तों ज़रूर रहेगी, पास रहे ना रहे यादें ज़रूर रहेगी, अपनी ज़िन्दगी में हमेशा हस्ते रहना, क्यूंकि आपकी हसी में एक मुस्कान मेरी रहेगी, सॉरी हर्ट करने के लिए.

See This :