Smile SMS in Hindi



Smile SMS in Hindi



Smile SMS in Hindi

Logo ke ATTITUDE Aur EGO Waste ho jate he, Agar Aapke Paas, SMILE jaisi Anmol Daulat hoti hai.
मुस्कान को तभी रोको जब वो किसी को चोट पहुंचा सकती हो, नहीं तो खिलखिला कर हंसो
एक पल के लिए ही सही, किसी और के चेहरे की मुस्कान बनो
मैं कल मुस्कुरा रहा था मैं आज मुस्कुरा रहा हूँ, और मैं कल भी मुस्कुराऊंगा। महज इसलिए क्योंकि ये ज़िन्दगी किसी भी चीज के लिए रोने के लिए बहुत छोटी है
चलिए हम हमेशा एक दुसरे से मुस्कान के साथ मिलें, क्योंकि मुस्कान प्रेम की शुरुआत है
तुम्हारी मुस्कान से ही शुरू हुई हमारी कहानी…. मुस्कराते रहना यही आखरी तमन्ना है हमारी….
जरा मुस्कुरा के देखो,दुनिया हँसती नजर आएगी!
क्या लूटेगा जमाना खुशियो को हमारी, हम तो खुद अपनी खुशिया दुसरो पर लुटाकर जीते है
एक मुस्कान मुसीबत से निकलने का सबसे अच्छा तरीका है, तब भी जब ये बनावटी हो.
हमेशा खुश रहो, आपके होंठो की हसी हमें जिन्दा रहने की वजह देती है.
आप अपनी मुस्कान को गुमा नहीं बैठे हैं, यह तो आप की नाक के ठीक नीचे है। आप भूल गए कि वह यहाँ थी।, बस इसी तरह हँसते रहिये..
Attitude होने से कुछ नही होता, Smile ऐसी दो के लोगों का दिल जीत ले.
सदा मुस्कुराते रहिये, मुस्कुराने से आधे दुःख दूर हो जाते है, उदासी को छोडो, मुस्कुराहट को अपनाओ.
हमेशा खुश रहो, आपके होंठो की हसी हमें जिन्दा रहने की वजह देती है.
मैं ज़हर तो पी लूँ शौक से तेरी खातिर पर शर्त ये है, कि तुम सामने बैठ कर स्माइल के साथ साँसों को टुटता देखो
अगर आपके अन्दर बस एक मुस्कान बची है तो उसे उन्हें दीजिये जिनसे आप प्रेम करते हैं।
एखुदा, बस इतनी इनायत बक्शना तू मेरे नाम को, के जिसके भी लबो पे उभरे, मुस्कराहट के साथ उभरे.
अगवा कर लिया है सूरज को बादलों ने, फिरौती में तुम्हारी मुस्कान मांग रहे हैं.
संसार में केवल मनुष्य ही ऐसा एकमात्र प्राणी हैं, जिसे ईश्वर ने हँसने का गुण दिया हैं, इसे खोइए मत
खुशियाँ तकदीर में होना चाहिये, तस्वीर में तो हर कोई मुस्कराता है.
जब पांच सेकेंड की मुस्कान से फोटों अच्छी आ सकती हैं तो हमेशा मुस्कुराने से जिन्दगी अच्छी क्यों नही हो सकती हैं। So Always Keep Smiling



See This :