Gandhi Jayanti Wishes in Hindi


Gandhi Jayanti Wishes in Hindi




Gandhi Jayanti Wishes in Hindi


Each night, when I go to sleep, I die. And the next morning, when I wake up, I am reborn.
हर रात, जब मैं सोने जाता हूँ, मैं मर जाता हूँ. और अगली सुबह, जब मैं उठता हूँ, मेरा पुनर्जन्म होता है.
Whatever you do will be insignificant, but it is very important that you do it.
तुम जो भी करोगे वो नगण्य होगा, लेकिन यह ज़रूरी है कि तुम वो करो.
What difference does it make to the dead, the orphans and the homeless, whether the mad destruction is wrought under the name of totalitarianism or in the holy name of liberty or democracy?
मृत, अनाथ, और बेघर को इससे क्या फर्क पड़ता है कि यह तबाही सर्वाधिकार या फिर स्वतंत्रता या लोकतंत्र के पवित्र नाम पर लायी जाती है?
To believe in something, and not to live it, is dishonest.
किसी चीज में यकीन करना और उसे ना जीना बेईमानी है.
There are people in the world so hungry, that God cannot appear to them except in the form of bread.
दुनिया में ऐसे लोग हैं जो इतने भूखे हैं कि भगवान उन्हें किसी और रूप में नहीं दिख सकता सिवाय रोटी के रूप में.
Earth provides enough to satisfy every man’s needs, but not every man’s greed.
पृथ्वी सभी मनुष्यों की ज़रुरत पूरी करने के लिए पर्याप्त संसाधन प्रदान करती है, लेकिन लालच पूरी करने के लिए नहीं.
It is unwise to be too sure of one’s own wisdom. It is healthy to be reminded that the strongest might weaken and the wisest might err.
अपने ज्ञान पर ज़रुरत से अधिक यकीन करना मूर्खता है. यह याद दिलाना ठीक होगा कि सबसे मजबूत कमजोर हो सकता है और सबसे बुद्धिमान गलती कर सकता है.
Whenever you are confronted with an opponent. Conquer him with love.
जब भी आपका सामना किसी विरोधी से हो. उसे प्रेम से जीतें.
I object to violence because when it appears to do good, the good is only temporary; the evil it does is permanent.
मैं हिंसा का विरोध करता हूँ क्योंकि जब ऐसा लगता है कि वो अच्छा कर रही है तब वो अच्छाई अस्थायी होती है; और वो जो बुराई करती है वो स्थायी होती है.
You can chain me, you can torture me, you can even destroy this body, but you will never imprison my mind.
आप मुझे जंजीरों में जकड़ सकते हैं, यातना दे सकते हैं, यहाँ तक की आप इस शरीर को नष्ट कर सकते हैं, लेकिन आप कभी मेरे विचारों को कैद नहीं कर सकते.
You may never know what results come of your actions, but if you do nothing, there will be no results.
हो सकता है आप कभी ना जान सकें कि आपके काम का क्या परिणाम हुआ, लेकिन यदि आप कुछ करेंगे नहीं तो कोई परिणाम नहीं होगा.
Love is the strongest force the world possesses and yet it is the humblest imaginable.
प्रेम दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति है और फिर भी हम जिसकी भी कल्पना कर सकते हैं उसमे सबसे नम्र है.
There is more to life than simply increasing its speed.


Read Also :